तेजस्वी यादव का गिरिराज सिंह पर हमला: कहा भारत किसी के बाप का देश नहीं है जो सबको पाकिस्तान भेज देंगे..

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला है. विरोधियों को पाकिस्तान भेजे जाने की बात को लेकर तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को आड़े हाथों लिया और कहा कि भारत किसी के बाप देश नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा, ”गिरिराज सिंह कहते हैं कि सबको पाकिस्तान भेज देंगे. भारत किसी के बाप का देश नहीं है जो सबको पाकिस्तान भेज देंगे.” ऐसा नहीं कि तेजस्वी यादव ने पहली बार गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. इससे पहले तेजस्वी यादव उन्हें ‘विषराज’ और ‘गिरगिटराज’ भी कह चुके हैं.


हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, ”ऐई गिरगिटराज! जमींदारी के दिन लद गए पर तुम्हारी जमींदारी नहीं गई! तुम्हारे बाप का ज़मीन है ये? दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक को पाकिस्तान जाने कहता है! 90 के पहले वाला बंधुआ समझे हो? अरे हम मूलनिवासी हैं! तुम जाओ पाकिस्तान!” बता दें कि गिरिराज सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन से है. यहां चौथे चरण में यानि 29 अप्रैल को वोट डाला जा चुका है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.

Related posts

Leave a Comment