दिल्ली आने वाली 32 उड़ानों को खराब मौसम के चलते दूसरे स्थानों की ओर मोड़ दिया गया. दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बारिश और हवा के चलते उड़ानों को दिल्ली से आसपास के हवाईअड्डों जैसे लखनऊ, जयपुर और अमृतसर भेजा गया है.’’ इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम चार से पांच बजे के बीच 10 उड़ानों को जबकि रात नौ से 10 बजे के बीच 22 उड़ानों को खराब मौसम के कारण दूसरे स्थानों पर भेजा गया.
बता दें कि शुक्रवार की शाम दिल्ली-NCR में मौसम खराब हो गया था. तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसका अदेंशा पहले ही जताया था. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया था, मौसम वैज्ञानिकों को गरज के साथ बारिश और आंधी की संभावनाओं के साथ शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान था और ऐसा ही हुआ.
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नमी का स्तर 74 फीसदी दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को भी मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है.