देशभर के सभी Exit Poll ने किया दावा, बन रही है फिर एक बार मोदी सरकार, देखिये किसने क्या कहा…

रविवार को लोकसभा चुनाव के आखिर चरण के मतदान के बाद देश भर की मीडिया Exit Poll के नतीजे दिखाने में लगा है. हर चैनल अपने अपने तरीके से कम ज्यादा सीट दिखा रहा है. लेकिन सभी में एक बात सामने निकल कर आ रही है कि इस बार फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. सीटों का कम ज्यादा होना सभी चैनल में जारी है लेकिन सत्ता सिर्फ एक बनती दिख रही है. आइये एक नज़र डाल लेते है किस किस चैनल में क्या क्या Exit Poll के नतीजे है.

Exit Poll के नतीजों में एनडीए 300 सीट के पार
2019 के महासंग्राम में 23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल (Exit Polls 2019) कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है. यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है.

2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं.

न्यूज 18-इप्सॉस के पोल में एनडीए को 336 सीटें दिखाई गईं है. आपको बता दें कि ये आंकड़ा ठीक 2014 जितना ही है. वहीं यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें दी गई हैं.

टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिली हैं.

न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 282 से 290 के बीच सीटें दी हैं. यूपीए 118 से 126 सीट के बीच झूल रहा है. वहीं अन्य को 130 से 138 सीटें मिली हैं.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 300 सीट मिली हैं. यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें दिखाई गई हैं.

Related posts

Leave a Comment