दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिन बारिश के साथ तेज़ हवा चलने के आसार: मौसम विभाग

दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के समय भी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ राजधानी की आस पास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

विज्ञापन:

मौसम विभाग का मानना है कि बारिश और हवा के कारण दिल्ली में मैक्सिमम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे पहले मंगलावर को दिल्ली में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. बता दें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी अभी मोडरेट है. वहीं, बारिश के बाद हवा की क्वालिटी में भी सुधार की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

Related posts

Leave a Comment