लोकसभा चुनावों की गिनती शुरू हो चुकी है और अभी तक मिल रहे रुझानों के मुताबिक बीजेपी (NDA) को पूर्ण बहुमत मिलाना तय माना जा रहा है. मोदी सरकार फिर एक बार बनने जा रही है.
भोपाल: लोकसभा में 29 सांसद भेजने वाले राज्य मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर आज एक साथ मतगणना हो रही है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है और दोनो पार्टियों की तरफ से कई बड़े दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा गया है. मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. अभी तक मिल रही खबर के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर आगे चल रही है. भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह को उतारा है और भारतीय जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिया हुआ है. इस सीट के परिणाम पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश की गुना, छिंदबाड़ा और इंदौर लोकसभा सीटों के परिणाम पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं
जयपुर: राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी. वहीं पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में प्रदेश में बीजेपी को हराकर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभाली थी और प्रदेश की कमान अशोक गहलोत को सौंपी. राजस्थान में भी रुझानों के मुताबिक बीजेपी आगे चल रही है.
दिल्ली में लोकसभा की सिर्फ 7 सीटें है लेकिन यहां की चुनावी जंग बहुत मजेदार है. आज यहां की चुनावी जंग के परिणाम आने वाली हैं. देशभर की तमाम लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के साथ ही दिल्ली की भी सभी सातों लोकसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. आज दिल्ली में मनोज तिवारी, शीला दीक्षित, गौतम गंभीर जैसे बड़े नामों की किस्मत का फैसला होना है. खबर मिल रही है की दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.