शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की बैठक में मंदिर भवन के जीर्णोद्धार पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान मंदिर समिति के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है की मंदिर के जीर्णोंद्धार के समय इसके मौलिक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।
आपको बता दी कि पिछले कई दिनों से मंदिर को लेकर चर्चा थी कि इसके जीर्णोंद्धार के दौरान मंदिर के स्थान और इसके कायाकल्प में फेरबदल हो सकता है. जिससे इस मंदिर में आने वाले भक्तो के मन में चिंता का माहौल बना हुआ था. लेकिन मुख्यमंत्री ने मंदिर के जीर्णोंद्धार के समय इसके मौलिक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने कि बात कहकर इन बातों पर विराम लगा दिया है.