फरीदाबाद के तिलपत गांव में काफी दिनों से चली आ रही सीमेंटेड रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है. जिले में आज हुए पत्रकार वार्ता के दौरान उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा से मंजूरी के तहत दिल्ली मथुरा फोर लाईन सड़क से गांव तिलपत से होती हुई सूरदास समाधि तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा. साथ ही इस सड़क पर 11करोड़ 86 लाख 26 हजार रूपये की धन राशि का खर्च आएगा जिसे विभाग द्वारा तिलपत रोड के टैण्डर करवा दिए गए हैं और जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.
आपको बता दें कि फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर ने आदर्श गांव के तहत तिलपत गांव को गोद लिया हुआ है और लम्बे अर्से से इस गांव की सड़क की हालत खराब होने के कारण इन सड़कों पर चलना दुःस्वार हो चूका है. कृष्णपाल गुज्जर इसे बनवाने के लिए पहले भी पहल कर चुके है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क का काम पूरा नही हो पाया है. केवल नाम के बहाने कुछ हिस्से में सड़क निर्माण कार्य शुरू भी हुआ लेकिन सड़क के नाम पर परेशानियाँ जस की तस बनी रही. बहरहाल बजट मंजूर होने के बाद उम्मीद की जा सकती है शायद इस सड़क का कार्य फिर से शुरू किया जा सके.