दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आज दिल्ली में कांग्रेस और दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों के नेता अहम बैठक करेंगे. बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार बनाने के दावे के लिए गैर-एनडीए गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा होगी. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. साथ ही 21 विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मिलेंगे और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक करने का आग्रह करेंगे.
विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता मुलाकात की और त्रिशंकु परिणाम की स्थिति में केंद्र में गैर-बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पर उनसे चर्चा की. नायडू ने ‘महागठबंधन’ की भविष्य की रणनीति पर ममता बनर्जी के साथ करीब 45 मिनट बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों के साथ गैर-बीजेपी सरकार बनाने की संभावना पर गुफ्तगू की.
21 विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल में ये नेता होंगे शामिल
– टीडीपी- चन्द्रबाबू नायडू
– कांग्रेस -अभिषेक मनु सिंघवी,अहमद पटेल,विवेक तनखा
– आरजेडी – मनोज झा
– डीएमके- टी के एस इलैंग्गोवन- बीएसपी – सतीश चंद्र मिश्रा
– एनसीपी – माजिद मेनन
– सपा- रामगोपाल यादव
– सीपीआई- डी राजा
– सीपीएम- सीताराम येचुरी
– AAP- संजय सिंह
– टीएमसी-डेरेक ओब्रायन
शाह ने डिनर पर बुलाई NDA घटक दलों की मीटिंग
वही दूसरी तरफ आज ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली में एनडीए के घटक दलों को डिनर पर बुलाया है. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, उद्धव ठाकरे समेत कई नेता इसमें शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि NDA की डिनर पार्टी 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने से दो दिन पूर्व होने जा रही है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अधिकतर एग्जिट पोल्स में एनडीए की जीत बताई जा रही है.