फरीदाबाद: मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा निगरानी कमेटी के चैयरमैन व पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल की माता जी किरण देवी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. देहांत की सूचना मिलते ही इलाके के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. सगे सम्बन्धियों सहित भारी संख्यां में लोग ओमप्रकाश रैक्सवाल के निवास पर सुबह 5 बजे से जुटना शुरू हो गए. उनका अंतिम संस्कार गांव में ही उनके खेतों पर किया गया.
उनकी अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, संघ के पूर्व प्रदेश कार्यवाहक देवी प्रकाश भारद्वाज , युवा मोर्चा के सुमंत चन्देल, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. आर एन सिंह, जितेन्द्र भड़ाना, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मदन पुजारा, रवि भड़ाना, विनोद अवाना, पं.गिर्राज शर्मा, ठाकुर ब्रजेश सिंह, तिगांव के विधायक ललित नागर के भाई मनोज नागर, पार्षद, पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों सहित सेहतपुर, बसन्तपुर, इस्माईलपुर, अगवानपुर, पल्ला, तिलपत और सराय सहित फरीदाबाद के तमाम लोग शामिल हुए.
आपको बता दे कि किरण देवी अपने पीछे पूरा संपन्न परिवार छोड़ कर गयी है. उनकी नाती-पोतियों और चार पुत्रियों सहित पांच पुत्र चौधरी सतपाल सरपंच, विजयपाल रैक्सवाल, वेदप्रकाश रैक्सवाल, ओमप्रकाश रैक्सवाल, भोपाल रैक्सवाल हैं. उनके पुत्र ओमप्रकाश रैक्सवाल पूर्व में पार्षद रहे है साथ ही भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई सामाजिक कार्य किये है. . वर्तमान में उनकी पत्नी गीता रैक्सवाल वार्ड नम्बर 23 की पार्षद हैं.