दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत आज मालदीव जाएंगे और उसके बाद मालदीव से रविवार को श्रीलंका जाएंगे. पीएम मोदी मालदीव में संसद को संबोधित करेंगे. मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर कहा कि मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी आगामी मालदीव यात्रा के दौरान सदन की बैठक को संबोधित करने का न्योता दिया है. 2011 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने मालदीव का दौरा किया था.
संसद के स्पीकर चुने गए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह ने पीएम मोदी को मालदीव की संसद को संबोधित करने का न्योता दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2018 में राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मालदीव की यात्रा की थी. इसके बाद दिसंबर में सोलिह भारत आए थे. इससे पहले 2011 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने मालदीव का द्विपक्षीय यात्रा दौरा किया था.
यात्रा से पहले पीएम मोदी ने दिया बयान
मालदीव और श्रीलंका जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मालदीव और श्रीलंका की उनकी यात्रा से भारत द्वारा ‘पड़ोस पहले’ नीति को दिया जाने वाला महत्व प्रतिबिंबित होता है और इससे समुद्र से घिरे दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इसको लेकर आश्वस्त हूं कि मालदीव और श्रीलंका की मेरी यात्रा से हमारी ‘पड़ोस पहले नीति’ और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं प्रगति की दृष्टि के अनुरूप हमारे समुद्री पड़ोसी देशों के साथ हमारे नजदीकी एवं सौहार्दपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे.’’ ऐसी जानकारी मिली है कि मालदीव मोदी को एक प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘आर्डर आफ निशानीज्जुदीन’ से सम्मानित करेगा.
पत्र में श्रीलंका आतंकी हमले का जिक्र
उन्होंने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि श्रीलंका की उनकी यात्रा वहां 21 अप्रैल को हुए ‘भीषण आतंकवादी हमलों’ के मद्देनजर इस द्वीपीय देश की सरकार एवं वहां के लोगों के प्रति भारत की एकजुटता व्यक्त करने के लिए है. मोदी ने कहा, ‘‘भारत के लोग श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं जिन्होंने ईस्टर के दिन भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनहर बड़ी पीड़ा और विनाश का सामना किया. हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका का पूर्ण समर्थन करते हैं.’’ ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में कई बम विस्फोट हुए थे जिसमें 250 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे.