दिल्ली/फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में बम्पर जीत के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का पड़ाव हरियाणा विधानसभा की तरफ बढ़ चुका है. इसी के चलते अमित शाह विधानसभा में इस बार 70 पार का नारा लेकर चल रहे है. रविवार को विधानसभा की तैयारी और रणनीति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह की अध्यक्षता में हरियाणा बीजेपी कोर कमेटी की बैठक की गयी. यह बैठक दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में हुई. जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से बीजेपी के सांसद कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट समेत सभी नवनिर्वाचित सांसद एवं हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण मौजूद रहे. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने सभी जीते हुए 10 सांसदों को लोकसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है.
आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने सभी दस की दस सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हरियाणा में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. साथ ही मालूम हो कि देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जीत में मतों के मुकाबलों में हरियाणा के दो सांसदों ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किये थे. हरियाणा विधानसभा में 90 विधानसभा सीट है और इस बार बीजेपी सत्तर पार का प्लान लेकर आगे बढ़ रही है. लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताया की हरियाणा विधानसभा के नतीजे किसकी झोली में जाते है.