लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी के प्रकोप से झारखंड भी अछूता नहीं है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में तापमान 40 पार कर चुका है, और दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. तपती गर्मी और उससे होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलाें में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार काे इस संबंध में आदेश जारी किया. प्रधान सचिव ने सभी जिलाें के डीसी काे पत्र भेज कर कहा कि सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा की छुट्टी 22 जून तक रहेगी और चाैथी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक चलेंगी. वहीं नाैवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक हाेगी.
बता दें कि स्कूल के समय में बदलाव के कारण सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के समय में भी बदलाव किया गया है. अब स्कूलाें में सुबह 9:30 बजे मिड डे मील बनेगा. सचिव के निर्देश के बाद डीसी राय महिमापत रे ने स्कूलों को यह आदेश जारी किया. इसके अलावा भीषण गर्मी को देखते हुए प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी स्कूलों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. आवासीय विद्यालयों में पहले से ही कूलर की व्यवस्था करने को कहा गया है.