फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा में आज कांग्रेस से विधायक ललित नागर ने एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी से रोहतक से पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनकर दीपेंद्र हुडा का जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह पहला मौका था जब दीपेंद्र हुड्डा फरीदाबाद आये. इस सम्मलेन के माध्यम से दीपेंद्र हुड्डा ने मायूस चल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में जान फूकने का काम किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव की हार के बाद किसी भी कार्यकर्त्ता को मायूस होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ के विधानसभा में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि यह विधानसभा का चुनाव है. लोकसभा का चुनाव और विधानसभा के चुनाव में बहुत फर्क होता है. साथ ही हुड्डा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही उड़ीसा में विधानसभा के चुनाव हुए जिसमे बीजेपी लोकसभा में जीती लेकिन विधानसभा में बुरी तरह हार गयी. इसलिए किसी भी कार्यकर्त्ता को निराश नहीं होना है.
दीपेंद्र हुड्डा यही नहीं रुके उन्होंने खट्टर सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए घमंडी सरकार तक कह दिया. उन्होंने कहा है कि खट्टर सरकार इस घमंड में ना जीये कि लोकसभा के नतीजों के बलबूते पर वह विधानसभा का चुनाव भी जीत जाएगी और जितने घमंड में बीजेपी चलेगी, जनता उतनी जल्दी उनका घमंड भी चकनाचूर कर देगी. यह विधानसभा का चुनाव केवल विकास के मुद्दों पर लड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने सेना और देशभक्ति के नाम पर देश को बांटने का काम किया है, सेना के नाम पर राजनीती की है. कांग्रेस पार्टी सेना का सम्मान करती है लेकिन कभी भी सेना के नाम पर राजनीती नहीं की.
वही सम्मलेन के आयोजक तिगांव से कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनावों में भले ही भाजपा ने एक तरफ़ा जीत हासिल की हो लेकिन विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव केवल राष्ट्रवाद और सेना के नाम पर लड़ा गया था, लेकिन अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा.