केंद्र सरकार को दिल्ली मेट्रो में महिलाओ को फ्री यात्रा से संबंधित कोई प्रपोजल नहीं मिला है: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी

दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा की दिल्‍ली सरकार की योजना पर लोकसभा में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली मेट्रो में महिला यात्रियों के फ्री यात्रा से संबंधित कोई प्रपोजल नहीं मिला है. मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मेट्रो में फ्री यात्रा के संबंध में किसी भी प्रकार का प्रपोजल केंद्र सरकार को नहीं दिया गया है.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में कहा है कि वैधानिक रूप से दिल्ली सरकार को महिलाओं की मेट्रो में फ्री यात्रा के प्रपोजल को केंद्र सरकार के पास भेजने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो दोनों साथ में इस प्रपोजल पर काम करने को तैयार हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की महिलाओं को यह आवश्वासन देती है कि वो दिल्ली में महिलाओं के लिए मेट्रो में फ्री यात्रा को लागू करेगी

एक आकलन के अनुसार, महिला यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा पर सालाना 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. हालांकि, दिल्ली सरकार 1000 करोड़ का खर्च मानकर ही चल रही है. डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों पर एक सर्वे भी कराएगी, जिसमें महिला यात्रियों की संख्या का आकलन किया जाएगा. इसके आधार पर भीड़-भाड़ वाले स्टेशनो पर एएफसी गेट की संख्या बढ़ाई जाएगी.

ई श्रीधरन जता चुके हैं विरोध
दिल्ली सरकार की इस योजना का दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन ने विरोध किया है. दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की जवाबी चिट्ठी पर भी श्रीधरन सख्‍त प्रतिक्रिया जता चुके हैं. श्रीधरन ने मनीष सिसोदिया को पत्र लिख कर इस बात को सिर्फ एक चुनावी शिगूफा करार दिया था. श्रीधरन ने लिखा कि वह महिलाओं की मुफ्त यात्रा के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मेट्रो में मुफ्त यात्रा की बात पर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.

सिर्फ महिलाओं को ही मुफ्त में यात्रा क्यों?
श्रीधरन ने सिसोदिया को कहा कि यदि दिल्ली सरकार को महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो वह उनका यात्रा खर्च उन्हें दें न कि मेट्रो में मुफ्त यात्रा की बात कहें. उन्होंने आगे लिखा था कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सरकार की तरफ से मिलने वाला कोई भी कंपंसेशन टैक्स दे रहे लोगों का ही पैसा है और लोगों को सरकार से यह पूछने का हक है कि क्यों सिर्फ महिलाओं को ही मुफ्त में यात्रा करवाने की बात की जा रही है? श्रीधरन ने सरकार को सलाह दी कि मुफ्त यात्रा या कम दाम में यात्रा करवाने की जगह इस पैसे से यदि डीएमआरसी मेट्रो नेटवर्क को और फैलाने में मदद की जाए तो वह लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा.

Related posts

Leave a Comment