फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार शाम 1 महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक विकास हत्याकांड मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर डीसीपी क्राइम राजेश कुमार के मार्ग दर्शन मे एसीपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की 5 टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे.
जिस पर एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ, क्राइम ब्रांच 85 क्राइम ब्रांच 48, क्राईम ब्रांच 65, एस.एच.ओ सै0 08 को मर्डर केस का खुलासा करने एवं आरोपियों को दबोचने का जिम्मा सौंपा था.
सभी टीमों सबूतों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
गिरफ्तार आरोपियो का ब्योरा:
- नरेश उर्फ चांद निवासी गांव दमदमा गुरुग्राम।
- रोशनी पत्नी कौशल निवासी नहारपुर रूपा गुरूग्राम।
वही इस मामले पर एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी चांद, कौशल के घर पर पिछले कई सालों से नौकर है. जो मूल रूप से दमदमा गुरुग्राम का रहने वाला है. आरोपी नरेश उर्फ चांद ने रोशनी के कहने पर विकास चौधरी का मर्डर करने वाले आरोपियों विकास उर्फ भल्ले निवासी धनवापुर गुड़गांव एवं सचिन निवासी गांव खेड़ी फरीदाबाद को हथियार उपलबध करवाएं थे.
आरोपी रोशनी ने बताया कि वह अपने पति कोशल के निर्देश पर नौकर के साथ मिलकर योजना बनाकर विकास चौधरी की हत्या करवाई थी।एसीपी क्राइम ने बताया कि मृतक विकास चौधरी पर गोली चलाने वाले सचिन खेड़ी फरीदाबाद एवं विकास उर्फ भल्ले एवं उनके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. गिरफ्तार आरोपी नरेश उर्फ चांद की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग की गई एस.एक्स.4 गाड़ी बरामद कर ली गई है.
गुरुवार को फरीदाबाद में 2 अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब विकास चौधरी जिम जा रहे थे. विकास जैसे ही अपनी गाड़ी से निकलने वाले थे तभी दौरान अचानक से 2 हमलावर आए और उन्होंने विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया गया कि इस हमले में विकास को 6 से 8 गोलियां लगीं.
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास को स्थानीय लोगों की मदद से पास के सर्वोदय अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
महज कुछ सेकेंडों में हुई वारदात
42 साल के विकास चौधरी घटना वाले दिन सुबह 9 बजे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जिम की पार्किंग में पहुंचे थे. उन्होंने गाड़ी खड़ी ही की थी कि सफेद रंग की एक SX-4 कार आकर रुकी. इससे 2 युवक नीचे उतरे और विकास की गाड़ी को दोनों ओर से घेरकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. एक हमलावर ने ड्राइवर की तरफ से जबकि दूसरे ने सामने से फायरिंग की. इस दौरान हमलावरों का 1 साथी कार स्टार्ट कर थोड़ी दूरी पर खड़ा रहा. महज कुछ सेकेंडों में दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर कार से रफूचक्कर हो गए थे.