फरीदाबाद: Delhi NCR में इस समय कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार नज़र आ रहे है. माना जा रहा है कि यह मानसून की पहली बारिश है. आपको बता दे कि धूप और गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गुरुवार की सुबह काफी सुहावनी रही. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश होने से सुबह का मौसम सुहावना हो गया. हालांकि सुबह 9 बजने तक ही इतनी तेज धूप निकल आई कि गर्मी और उमस ने लोगों को फिर परेशान कर दिया. दिन चढ़ते-चढ़ते एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली. जहां दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर के वक्त बारिश हुई वहीं एनसीआर के कई क्षेत्रों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इस मौसम ने गर्मी जरूर कम कर दी है लेकिन उमस अब भी बरकरार है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली NCR के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बूंदा-बांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहे. शाम को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के साथ इससे सटे हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. इसी के साथ 25-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं. अनुमान है कि जल्द ही दिल्ली के लोगों का बारिश का इंतजार खत्म हो सकता है. अगले दो-तीन दिन में यहां मानसून पहुंच सकता है.