फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने आज वार्ड नंबर 23 के अन्तर्गत आने वाली कालोनियों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता रेक्सवाल के पति और पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रेक्सवाल भी मौजूद रहे. रेक्सवाल ने चेतन मार्केट रोड, श्याम कलोनी, 22 फूटा रोड, दून भारती रोड, दीक्षा स्कूल रोड और सोना भट्टा कालोनी रोड के बारे में जानकारी दी. रेक्सवाल ने कॉलोनियों की नालियाँ का सुधार व सफ़ाई व्यवस्था में हो रहे विकास कार्यो में तेज़ी लाने के लिए निगम कमिश्नर और वरिष्ठ उपमहापौर से अपील भी की. इतना ही नहीं उन्होंने ईको ग्रीन कंपनी द्वारा इलाके में कूड़ा न उठाने को लेकर मिल रही शिकायतों के बारे में भी निगम कमिश्नर को अवगत कराया है. साथ ही ईको ग्रीन गाड़ियाँ की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा है.
इस मौके पर निगम कमिश्नर अनीता यादव और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने नहरपार इलाके की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बाँध रोड के कार्यो का भी जायज़ा लिया. इस दौरान रेक्सवाल ने दोनों से बाँध रोड पर सीवर व पानी की लाईन डालने का कार्य तेज़ी से कराने की लिए कहा है.
आपको बता दे कि मानसून आने वाला है जिसे लेकर इलाके के लोगों को जलभराव और सीवर की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है और इसी के मद्देनज़र ओम प्रकाश रेक्सवाल की अपील पर नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने इलाके का दौरा किया है. माना जा रहा है कि इस दौरे के बाद इलाके में जलभराव और सीवर के समस्या का इतिहास पहले से कुछ अच्छा होगा और वार्ड नंबर 23 की दशा और दिशा बदलेगी. इस मौके पर वार्ड नंबर 24 की पार्षद सोमलता भड़ाना के पति रवि भड़ाना भी मौजूद रहे..