आम बजट में मिडिल क्लास को झटका-पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, इनकम टैक्स में नहीं मिली राहत

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश कर किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सिर्फ आधुनिक बैटरी और पंजीकृत इलेक्ट्रिकल वाहनों पर ही मिलेगी सरकार की ओर से छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि गैस और जल का राष्ट्रीय ग्रिड तैयार करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि कनेक्टिविटी बढाने के लिए भारत माला, सागरमाला और उडान परियोजनाओं को देंगे व्यापक रूप दिया जाएगा। सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों की जमीनों पर बड़े आधारभूत ढाँचे बनाएंगे। सदन में वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे कारोबारियों को 59 मिनट में मिलेगा लोन। एमएलएमई के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनेगा, 1.5 करोड़ टर्नओवर वाले खुदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर विचार, बैंक खाते-आधार से मिलेगी पेंशन। साथ ही वित्त्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दामों में एक-एक रुपये का अतिरिक्त सेस लगाने का एलान किया है. जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पडेगा. पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ेंगे जिससे मंहगाई बढ़ाने की पूरी उम्मीद है

वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3 फीसदी रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में 3.4 फीसदी रहा था. इस तरह फिस्कल डेफिसिट के मोर्चे पर सरकार अपने लक्ष्य के मुताबिक पहुंच रही है. मोदी सरकार ने अमीरों पर टैक्स बढ़ा दिया है और अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों को 3 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा. इसके अलावा 5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये सालाना आमदनी वालों को 7 फीसदी ज्यादा टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते समय इसका एलान किया.

उन्होंने वन नेशन, वन ग्रिड योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को ग्रिड से बिजली मिलेगी, बिजली बिल में कमी लाने पर भी विचार किया जा रहा है। आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा। ई-वाहनों की बैटरी चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगे। उन्होंने बीमा में 100 फीसदी विदेशी निवेश, सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई सीमा बढ़ाने, मोस्ट फेवरिट एफडीआई देश बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सदन को बताया कि मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ेगी।

Related posts

Leave a Comment