दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. लेकिन लगता है यह बजट शेयर बाजार को पसंद नहीं आया है.. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दोपहर 12 बजे 137.05 अंकों की गिरावट यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 39,771.01 अंक पर था. निफ्टी की बात करें तो 44.60 अंकों की गिरावट यानि 0.37% घटकर 11,902.15 पर था. बजट पेश होने से पहले रुपये में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कमजोरी का रुख रहा. रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 68.70 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर दिया है. साथ ही कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 1,850 अरब डॉलर था. अब यह 2,700 अरब डॉलर हो चुका है. अगले कुछ साल में अर्थव्यवस्था में 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की क्षमता है.
वित्त मंत्री ने एफडीआई को बढ़ावा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी विदशी निवेश होगा. मीडिया और एविऐशन में विदेशी निवेश को बढ़ाया जाएगा. सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई की सीमा बढेगी. एफीडीआई फेवरिट डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य है.