दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना..

फरीदाबाद: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश से तापमान में भी कमी देखी गई. वैसे भी मानसून काफी देरी से पहुँचा है. पहले माना जा रहा था कि इस बार मानसून एक जुलाई को दिल्ली एनसीआर में दस्तक देगा. लेकिन बारिश न होने के कारण लोगो को गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही थी. खबरों के मुताबिक कई इलाकों में बारिश की बूँद अभी तक नहीं पडी है.

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज दिल्ली और एनसीआर में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार खत्म होने की भविष्यवाणी की थी. मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है. निजी मौसम पूवार्नुमान कंपनी स्काईमेट ने भी आईएमडी की भविष्यवाणी को दोहराया है कि सोमवार से बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा, “दिल्ली एनसीआर की हवाएं पूर्व की ओर चलने लगी हैं. हमें उम्मीद है कि मौसम में परिवर्तन आएगा और आज शाम तक बारिश शुरू होगी. और इसकी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी”

Related posts

Leave a Comment