हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर सीबीआई और आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। मंगलवार तड़के कुलदीप बिश्नोई के हिसार में सेक्टर 15 स्थित घर और आदमपुर स्थित ठिकानों पर टीमें पहुंची। छापेमारी में कई दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है।
खबरों के मुताबिक, टीमें दिल्ली से आई हैं और इनमें कमिश्नर स्तर के दो अधिकारी भी शामिल हैं। छापेमारी के समय कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं आदमपुर वाले घर में भव्य बिश्नोई मौजूद हैं, जिन्हें बाहर नहीं आने दिया गया। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे हैं और वर्तमान में आदमपुर के विधायक हैं। आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है। हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार मिली थी, लेकिन इलाके में कुलदीप बिश्नोई का काफी दबदबा है।