यमुना नदी से सटे गाँवों पर मड़राया बाढ़ का खतरा, नदी से सटे गाँवों को खाली कराया जा रहा है…

देश के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रो में लगातर हो रही बारिश के चलते दिल्ली से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, यमुना नदी अपने खतरे की निशान से काफी ऊपर बह रही है. आपको बता दे शनिवार को हथनी कुंड बैराज से छह लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है . जिससे यमुना नदी से सटे गाँवो में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. यह पानी फरीदाबाद की सीमा रेखा में आज रात तक दाखिल होने की आशंका जताई जा रही है.

ख़तरे को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के सटे फरीदाबाद के बसंतपुर से महावतपुर तक कई गांवो को खाली कराया जा रहा है. बाढ़ के मद्देनज़र ज़िले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर इन गांवो का जायज़ा लिया साथ ही सभी गांवो को को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए इन सभी गांवो के सरकारी स्कूल तीन दिन बंद रखने के आदेश दे दिए गए है. बाढ़ से प्रभावित घरों को सरकारी स्कूल में ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है.

 

माना जा रहा है की फरीदाबाद के दस गांव इसकी चपेट में आ सकते है. साथ ही यमुना से सटे खेतों में फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.

Related posts

Leave a Comment