दिल्लीः करगिल विजय दिवस से एक दिन पहले भारतीय थल सेना के अध्यक्ष बिपिन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान को धमकी भरे लहजे में उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान साल 1999 कोई भी हिमाकत करने की कोशिश करता है तो उसे उचित जवाब दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसा नहीं करेगा. अगर ऐसा किया भी तो हमारे जवान कभी भी उनका इरादा सफल नहीं होने देंगे.
जनरल बिपिन रावत ने कहा, ”मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि दुश्मन दोबारा कोई हिमाकत नहीं करेगा. 1999 में पाकिस्तानी सेना बहुत बड़ी गलती की थी और उन्हें भारत की सरकार और सेना ने जो करारा जवाब दिया था उसे वो भूल नहीं पाएगा.”
पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को गलत करार देते हुए जनरल रावत ने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ है उसका पुख्ता सबूत भारतीय सेना के पास है.
जनरल रावत ने कहा, ”पुलवामा में क्या हुआ इसके काफी सबूत हमारी इंटेलीजेंस एजेंसियों ने हमें दिया है. हम सच्चाई से वाकिफ हैं. हम किसी भी बयान के बहकावे में नहीं आएंगे.’