देश के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रो में लगातर हो रही बारिश के चलते यमुना नदी अपने खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है, शनिवार को हथनी कुंड बैराज से छह लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी से सटे गांव बाढ़ की चपेट में आने की आशंका जतायी जा रही हैं. ख़तरे को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद में यमुना से सटे बसंतपुर से महावतपुर तक कई गांवो को खाली कराया गया.
इलाके के विधायक ललित नागर ने नदी के किनारे बसे गाँवो का दौरा किया और लोगों को सुरक्षति जगह पर ले जाने के आदेश दिये.
वही वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने मामले को गभीरता से लेते हुए दिल्ली से सटे बसंतपुर और अगवानपुर गांव का दौरा किया.
ज़िले के पुलिस आयुक्त ने किसी भी घटना से निपटने के लिए सभी पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश जारी दिये है.
वही दिल्ली के बदरपुर से विधायक नारायण दत्त शर्मा ने भी दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में विश्वकर्मा कालोनी, जैतपुर पार्ट-2 का दौरा किया.