देश में कुल 6412 लोग कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले आए, 33 की मौत

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में इस समय कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6412 पर पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव पेशेंट की संख्या 5709 है और कुल 199 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। हालांकि 503 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मिले आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी गई है।

भारत में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ तो रही ही है और अब ज्यादा तेज रफ्तार से मरीज सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल सुबह से लेकर आज सुबह तक कुल 33 लोगों की जान चली गई है।

राज्यवार आंकड़े
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1364 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 97 लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है। इसके अलावा 125 लोग यहां ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में 834 मरीज
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में इस समय कोविड-19 के 834 पेशेंट हैं और यहां 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 21 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार
राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है और यहां 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 25 लोग ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान के हाल
राजस्थान में 463 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और 3 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। वहीं राज्य में 21 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

तेलंगाना में 442 मामले
तेलंगाना में इस समय तक 442 मामले सामने आ चुके हैं और 7 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। 35 लोग ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में 410 मरीज
उत्तर प्रदेश में 410 लोग इस बीमारी की गिरफ्त में आ चुके हैं और 4 लोग इससे दम तोड़ चुके हैं। 31 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है

हरियाणा में मामले

हरियाणा में अभी तक कोरोना के 169 मामले आ चुके है। जिसमे 29 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है तो वही 3 लोग इस महामारी से मर चुके है

Related posts

Leave a Comment