ABP न्यूज़ चैनल से पुण्य प्रसून बाजपाई और अभिशार शर्मा के निकाले जाने की ख़बर, कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर सच्चाई दबाने का आरोप !!

ABP न्यूज़ चैनल से मीडिया के मशहूर पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपाई और चैनल के संपादक मिलिंद खांडेकर को निकाले जाने की ख़बर से ही चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही हैं. कहा जा रहा हैं कि चर्चित एंकर अभिसार शर्मा को भी लम्बी छुट्टी पर भेज दिया गया हैं और पुण्य प्रसून बाजपाई को इस्तीफा देने को कहा गया हैं. “गोलमाल हैं भाई सब गोलमाल हैं”

कांग्रेस ने इसे BJP पर राजनैतिक बदले की भावना से कराया गया काम बताया हैं, इस पूरी कार्यवाही पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चैनल के निर्वाहक कि भूमिका निभाते हुए सच को दबाने का काम किया हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके अपनी बात शेयर की हैं.

आपको बता दें कि ABP news channel पर “मास्टर स्ट्रोक पुण्य प्रसून बाजपाई के साथ” प्रोग्राम देश भर में काफी चर्चित हुआ हैं.

Related posts

Leave a Comment