तबलीगी जमात के जमातियों की वजह से भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैला है और अब भारत को पड़ौसी देश नेपाल में भी जमातियों की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। खबरों की माने दिल्ली में स्थित तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज पर छापेमारी के दौरान वहां से भागकर नेपाल की मस्जिदों में छिपे 12 भारतीय जमातियों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकलने हैं जिस वजह से नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया में चली खबरों के मुताबिक दिल्ली से भागकर नेपाल पहुंच वहां की मस्जिदों में छिपे 12 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से नेपाल में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है और इसमें 15 भारतीय जमाती हैं, आज 12 जमातियों की पुष्टि से पहले 3 अन्य भारतीय जमातियों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था। नेपाल के कुल 30 कोरोना वायरस मामलों में 19 मामले जमातियों के ही हैं जिनमें 15 भारतीय और 4 अन्य हैं।
खबरों की माने तो जानकारी के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से भागकर ये सभी जमाती पूर्वी नेपाल के कस्बे उदयपुर की एक मस्जिद में छिपे हुए थे। इस घटना के बाद नेपाल की सरकार ने मस्जिद में बने क्वॉरंटीन सेंट को खाली कराकर उसे सील कर दिया है, इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मस्जिदों को खाली कराया जा रहा है। नेपाल की मस्जिदों में जो भारतीय जमाती पकड़े गए हैं उनमें अधिकतर दिल्ली के रहने वाले हैं और बाकी यूपी और बिहार से हैं।