गोलीकांड बाद शाहीन बाग में बढ़ा पहरा, पुलिस ने प्रदर्शन स्थल के पास लगाए मैटल डिटेक्टर

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के बीच अब पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले दिनों शाहीन बाग में हुए गोलीकांड के बाद अब दिल्ली पुलिस का पहरा कड़ा हो गया है। प्रदर्शन स्थल के पास दिल्ली पुलिस ने मेटल डिटेक्टर लगा दिए हैं। बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को एक व्यक्ति ने गोली चला दी थी। हालांकि पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस ने अब यहां सुरक्षा कड़ी कर दी है।

इतना ही बीते रविवार को दिल्ली एनसीआर से सैकड़ो की तादात में जाट गुज्जर ने शाहीन बाग़ खाली कराने के लिए जुटे थे, जिसे देखकर शाहीन बाग के लोगो में एक डर बना हुआ है कि फिर इस बार सभी लोग शाहीन बाग़ ना आ धमके. आपको बता दे कि भारी मात्रा में जाट गुज्जर के शाहीन बाग़ खाली कराने के मकसद से पहुँचने के बाद इलाके में हड़कम मच गया था, दिल्ली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें वापिस भेजा था,

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सिर्फ श्रम विहार में रहने वाले लोगों को आईडी देखकर अंदर जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। एंट्री करने वालों की पूरी डिटेल रजिस्टर में लिखी जा रही है।

इससे पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रहे मार्च में गुरुवार दोपहर को भी एक युवक ने गोली चलाई थी। इस घटना में गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया था। इस घटना पर डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने अपने बयान में कहा था कि, “युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई। उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है। युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया।

Related posts

Leave a Comment