दिल्ली-एनसीआर की हवा दिवाली के चार दिन बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आज भी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में बनी हुई है। आज सुबह 6:40 बजे लोधी रोड पर लगे प्रदूषण मॉनीटर ने जो आंकड़े दिए हैं उसके अनुसार वहां पीएम 2.5 का स्तर 500 और पीएम 10 का स्तर 343 दर्ज किया गया।
पीएम 2.5 के 500 पहुंचने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है जहां लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं पीएम 10 की हालत भी अच्छी नहीं है, यह 343 के स्तर पर रहा जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है।
ऐसे में दिल्ली की हवा इस वक्त सांस लेने लायक नहीं है और यह गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को यह बताया था कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में 2-3 नवंबर तक तेजी आने का अनुमान है जिसके बाद हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व छटेंगे और इसकी गुणवत्ता में सुधार होगा।