यूपी में भी बढ़े शराब के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी हुआ इजाफा

दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए. योगी सरकार ने आज कोरोना वारियर्स को लेकर अध्यादेश पास कर दिया है. वहीं पेट्रोल, डीजल पर भी वैट बढ़ा दिया गया. इसके अलावा शराब के दामों में भी इजाफा कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसले लिये गये. इस निर्णय की जानकारी देते प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि शराब के दामों में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी. उन्होंने बताया कि इससे सरकार को इस साल करीब 2350 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है.

खन्ना ने बताया कि मंत्रिमण्डल ने देशी शराब पर मात्र पांच रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, अब 65 रुपये की बोतल 70 रुपये में जबकि 75 वाली 80 रुपये में मिलेगी.

शराब के नई कीमत

उन्होंने बताया कि विदेशी मदिरा की इकॉनमी और मीडियम क्लास में 180 मिलीलीटर (एमएल) तक 10 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 20 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 30 रुपये बढ़ाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेगुलर और प्रीमियम श्रेणी में 180 एमएल तक 20 रुपये, 180 से 500 तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक पर 50 रुपये की वृद्धि की गई है.

खन्ना ने बताया कि विदेश से आयातित शराब की 180 एमएल तक की बोतल पर 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये बढ़ाए गए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में शराब की बिक्री बंद हो गयी थी, लोगों को जब शराब नहीं मिली तो उन्होंने अवैध रूप से बनी शराब पीना शुरू किया और गांव- गांव में अवैध रूप से शराब बनने लगी.

Related posts

Leave a Comment