अमन गोयल ने किया 4 करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाली RMC सड़क का शिलान्यास, सैकड़ो लोगो को पहुँचेगा फायदा

फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. प्रदेश में आचार संहिता की आहट कभी भी दस्तक दे सकती है. जिसे देखते हुए सरकार के सभी नुमाईंदे अपने बचे हुए विकास कार्यो को पूरा करने में लगे है. फरीदाबाद विधानसभा में विकास की दर को आगे बढ़ाते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी इन दिनों सभी कार्यो को समय पर पूरा कर लेना चाहते है. ताकि आचार संहिता का डंडा विकास कार्यो के बीच न आये. इसी कड़ी में आज केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग रोड के लिए 4 करोड़ 85 लाख का बजट मंज़ूर कराकर इलाके की जनता को RMC सड़क बनवाने का तोफहा दिया है. आपको बता दे कि बीते काफी दिनों से RMC सड़क बनवाने की मांग उठ रही थी जिसके मद्देनज़र अमन गोयल ने इस काम को पूरा करने का बीड़ा उठाया था.

इस दौरान अमन गोयल ने सभी लोगो के साथ मिलकर RMC सडको के लिए भूमि पूजन कर विकास कार्य को एक नई रफ़्तार दी है. इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि मैं खुद हर वार्ड में हर गली में घूम कर लोगों से मिल रहा हूं और उनकी समास्याओं के समाधान की पूरी कोशिश कर रहा हूं, घूमने के दौरान जिस तरह से सभी का साथ और स्नेह मिल रहा है वह हम जैसे युवाओं के लिए उत्साह बढ़ाने का कार्य करता है.

इस कार्यक्रम में बीएन पांडे, वासुदेव अरोड़ा, राजेश गुप्ता, सुनील आनंद, रोहतास , डीसी मेहता, चौधरी चांद सिंह, गुरमीत सिंह पुरी, सेवाराम, नागर जी, अनिल डांगी, सीमा भारद्वाज, तेज सिंह सैनी, विष्णु गुप्ता, जगदीश, शहाबुद्दीन की विशेष रूप से उपस्थिति रही.

Related posts

Leave a Comment