अभी तक आपने इंसानों के पीजी (पेइंग गेस्ट) हॉस्टल के बारे में तो सुना होगा जहां पैसे देकर रहने और खाने जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाती हैं। लेकिन जब बात एनिमल पीजी हॉस्टल की आए तो आप भी हैरान रह जाएंगे। लेकिन अब हरियाणा के अंबाला के गांव उगाड़ा में जल्द ही एनिमल हॉस्टल बनने जा रहा है। जहां पर पशुओं को तमाम सुविधाएं बेहद सस्ते दाम पर मिलेंगी।
ग्राम पंचायत उगाड़ा ने न केवल इसकी पहल कर दी है बल्कि यह पूरा प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार के पास जा चुका है। अंबाला शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर सटे इस गांव में बनने वाले एनिमल पीजी हॉस्टल पर करीब 19 करोड़ रुपये का खर्च आना है। हरियाणा सरकार प्रोजेक्ट को सब्सिडी देगी। इस प्रोजेक्ट की खासियत के चलते यह प्रोजेक्ट न केवल हरियाणा बल्कि देशभर के कई राज्यों में मिसाल बनेगा।
इस एनिमल हॉस्टल में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को निशुल्क गाय, भैंस उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान है। गाय, भैंस की जो भी कीमत तय होगी उसे उनके 60 फीसद दूध से रिकवर किया जाएगा। इस एनिमल हॉस्टल में ही दूध बेचने और खरीदने की सुविधा भी रहेगी। साथ ही जो दूध आएगा उससे निर्मित दूध, दही, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थ बनाने का प्लांट भी लगाया जाएगा। एनिमल हॉस्टल में गाय या भैंस दुधारू न होने पर भी रखा जा सकता है।
चार फेस में पूरा होगा कार्य
उगाड़ा में करीब 19 एकड़ जमीन पंचायत ने इस काम के लिए रिजर्व कर दी है। पहले फेस में चारदीवारी और पशुओं के लिए शेड बनाया जाएगा। इस पर 92 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका प्रस्ताव बनकर सरकार के पास जा चुका है। उम्मीद है कि सितंबर माह के पहले या दूसरे सप्ताह में यह राशि भी पंचायत को अलॉट कर दी जाएगी।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने किया दौरा
इस प्रोजेक्ट को देखने रूरल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुधीर राजपाल खुद उगाड़ा पहुंचे। जब उन्होंने पंचायत के इस प्रोजेक्ट को देखा तो वह भी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने गांव की सरंपच की जमकर सराहना की और उन्हें शाबासी दी।
गांव सरपंच हरिंद्र कौर जोकि एमए बीएड हैं उन्होंने बताया कि वह और उनके पति गुजरात के अकोदरा गांव में गए थे जोकि साबरकांठा जिले में पड़ता है। वहां पर एनिमल हॉस्टल चल रहे हैं। वहां से प्रोजेक्ट देखा लेकिन जो कमियां वहां थी उन्हें दूर करते हुए नये सिरे से प्रोजेक्ट तैयार करने की ठानी।