Coronavirus का खौफ: Sensex 1500 अंक तक लुढ़का, NIFTY में भी बड़ी गिरावट

दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर दुनिया भर के वैश्विक बाजारों पर पड़ रहा है। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर के बाजारो में जबरदस्त बिकवाली का दौर बना हुआ है और इसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार यानि 9 मार्च को भारतीय घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सोमवार को सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंक लुढ़कर 36,445.47 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी बड़ी गिरावट के साथ 10742.05 अंक पर खुला।

सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर सेंसेक्स 1509.06 (4.02 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 36,092.20 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 427.70 (3.89 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 10,561.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 1154.64 (3.07 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 36,421.98 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी 11,000 से नीचे 10742.05 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया। ​बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,950.20 अंक पर खुला। प्री-ओपन में सेंसेक्स 36,950.20 अंकों के उच्च स्तर और 36,400.13 के निम्न स्तर तक गया। सेंसेक्स के 30 में से 29 इंडेक्स लाल निशान यानि गिरावट के साथ खुले। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 247.40 अंक यानि -2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10742.05 अंक खुला। एक तरफ जहां यस बैंक का संकट बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार गिरावट देखी जा रही है।

कोरोनोवायरस के चलते वैश्मिक मंदी की आशंकाओं के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 74.03 पर फिसल गया। इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 73.99 पर खुला और फिर इसके आखिरी क्लोजर के मुकाबले 16 पैसे नीचे 74.03 तक गिर गया। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.87 पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को कोरोनावायरस और यस बैंक संकट के चलते सेंसेक्स 893.99 अंक यानि 2.32 प्रतिशत नीचे गिरकर 37,576.62 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 279.55 अंक यानि 2.48 प्रतिशत नीचे गिरकर 11,000 के नीचे पहुंच गया। निफ्टी 10,989.45 अंकों पर बंद हुआ था।

Related posts

Leave a Comment