हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा सीट से राजेश नागर को टिकट मिला है. वही बड़खल विधानसभा से मौजूदा विधायक सीमा त्रिखा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, अब एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इनेलो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नगेंद्र भड़ाना पर बीजेपी ने दांव खेला है. बल्लभगढ़ विधानसभा से भी बीजेपी ने मौजूदा विधायक मूलचंद शर्मा पर अपना दांव खेला है. तो वही पृथला विधानसभा में मौजूदा विधायक टेकचंद शर्मा को टिकट नहीं दिया गया है. पृथला विधानसभा क्षेत्र से सोहनपाल छोकर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर जो फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है वह आज फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक भूकंप का काम कर गया हो. फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का टिकट काट दिया गया है. यह सभी के लिए एक चौकाने वाली खबर पूरे शहर में रही. क्योंकि पूरे फरीदाबाद क्षेत्र में माना जा रहा था कि विपुल गोयल को बीजेपी टिकट देगी, लेकिन आज जैसे ही बीजेपी मुख्यालय से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ मानू पूरे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में सन्नाटा छा गया हो. लेकिन बीजेपी ने जिन भी लोगों का टिकट काटा है अब यह तो वक्त बताएगा कि आने वाले 21 अक्टूबर को बीजेपी का निर्णय सही था या नहीं.