प्रतिशोध की राजनीति कर रही है भाजपा सरकार : राहुल गांधी

नई दिल्ली : पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और अब कर्नाटक कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद नेता माने जाने वाले डी के शिवकुमार की ईडी द्वारा की गयी गिरफ्तारी पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

ट्विटर पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि डी के शिवकुमार की गिरफ्तारी ईडी/सीबीआई एवं सत्तापक्ष के प्रभाव वाले मीडिया का इस्तेमाल करके सरकार की ओर से जा रही प्रतिशोध की राजनीति का एक और उदाहरण है।

गौरतलब है कि कल चार दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। वहीँ आज डीके शिवकुमार की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज करते हुए उन्हें 13 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

डी के शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा सदस्य हैं। कर्नाटक में बागी विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने से संकट में आयी कांग्रेस जेडीएस सरकार को बचाने के लिए डी के शिवकुमार ने हर सम्भव कोशिश की थी।

वे बागी विधायकों से मिलने मुंबई के उस होटल भी पहुंचे थे जहाँ कि बागी विधायक ठहरे हुए थे। हालाँकि विधायकों की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने डी के शिवकुमार को अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ हिरासत में लेकर बेंगलुरु वापस भेज दिया था।

Related posts

Leave a Comment