विकास चौधरी की अंतिम यात्रा में शामिल होने से बचते नज़र आये बीजेपी नेता, क्या अब इंसानियत से बड़ी हो गयी है राजनीति…

फरीदाबाद: बीते गुरुवार को हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिसे लेकर पूरे शहर के राजनीतिक गलियारों में विकास हत्याकांड का मामला गरमाता रहा. आम से लेकर ख़ास पूरे शहर में दो दिन तक विकास की हत्या के पीछे की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहा था. शुक्रवार को विकास चौधरी का सेक्टर 8 में अंतिम संस्कार किया गया. जिसमे प्रदेश से लेकर शहर के कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए लेकिन विक्षपी पार्टियों के नेताओ का विकास चौधरी की अंतिम यात्रा में न शामिल होना सवाल खड़ा करता है “क्या अब इंसानियत से बढ़कर राजनीती हो गयी है??”

आपको बता दे कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आये. मुख्यमंत्री खट्टर इसी दौरान बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल भी हुए लेकिन शायद विकास चौधरी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उनके पास समय नही था. ना ही विकास चौधरी के परिवार से मिलने का वख़्त था. चलिए मान लिया मुख्यमंत्री का समय काफी कीमती होता है. लेकिन फरीदाबाद शहर के बीजेपी के नेताओ का अंतिम यात्रा में नहीं शामिल होना समझ से परे है.

विकास हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है यह जाँच का विषय है. शहर में दिनोदिन बढ़ रहा अपराध का ग्राफ कब कम होगा? ये कोई नही जानता है.

Related posts

Leave a Comment