कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के लिए वैक्सीन के संबंध में जन-जागरूकता लाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी: कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद: वैश्विक महामारी के बचाव के लिए तैयार की गई वैक्सीन के संबंध में जन- जागरूकता लाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज रविवार को संसदीय क्षेत्र के तीन पूर्व निर्धारित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः पल्ला, तिलपत एवं भीम बस्ती में आयोजित कोविड वैक्सीन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बंधित करते हुए कही।


केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व केंद्र व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन में करोड़ों रुपए की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन की मुफ्त डोज देने सहित अन्य स्वस्थ सम्बंधित सुविधाओं जिसमें डिलीवरी, सिजेरियन सेक्शन, टेस्ट ,इलाज एवं दवायें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना एवं संघन मिशन इंद्रधनुष योजना वाले जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड वैक्सीन के प्रति जानकारी हासिल कर अपने से संबंधित क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित स्थानों एवं स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड वैक्सीन करवाना सुनिश्चित करें ताकि कोविड वैक्सीन के लगाए जाने से कोविड से बचाव के उपायों को अपनाया जा सके।


सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने आज शनिवार को कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण करके वहां के चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाई गई वैक्सीन के कैंपों का निरीक्षण किया। वैक्सीन लगवा रहे लोगों से उनका हालचाल जाना और कहा कि यह वैक्सीन करोना बीमारी से बचाव के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे यह वैक्सीन लगवाए और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके प्रेरित करें।


जिला में जिला फरीदाबाद में 24 घण्टे सातों दिन वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी कोविड-19 बनाए गए हैं। इनमें नागरिक हस्पताल /बीके, एफआरयू-2 सेक्टर- 3 बल्लभगढ़, एफआरयू – प्रथम सेक्टर 30 और इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालों भी 24 घंटे सातों दिन सेवाएं प्रदान की जा रही है। वहां पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के से ढाई सौ रुपये की राशि प्राप्त की जा रही है। इन अस्पतालों में आर्स अस्पताल, डाक्टर टू टुडे आईबीपीएस अस्पताल, संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, पवन अस्पताल यूनिट- वन और शंकर मेडिकेयर सेंटर शामिल है।

इसी प्रकार सरकारी अस्पतालों में जहां पर सप्ताह के दिनों में प्रातः 9:00 से सायं 4:00 बजे तक कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। उनमें नागरिक अस्पताल/ आईएमएमएस बल्लभगढ़, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र खेड़ी कलां, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गांव कोराली, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पाली, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तिगांव, ग्रामीण हेल्थ सेंटर मुजेसर और ग्रामीण हेल्थ सेंटर एसजीएम नगर शामिल है। प्राइवेट अस्पतालों में मानव अस्पताल, सुप्रीम अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल, गोयल हस्पताल, सूर्या आर्थोट्रामा अस्पताल, मेंडी चेक अस्पताल, अपूर्वा नर्सिंग होम, नोबल अस्पताल ट्रामा सेंटर , सेंटर फॉर साइट, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पार्क अस्पताल, केदार हस्पताल, होंडा मेडिकल सेंटर, आर के अस्पताल, शांति देवी मेमोरियल, एहकेजी अस्पताल, एल फला मेडिकल कॉलेज, फोर्टिस अस्पताल, क्यूआरजी अस्पताल, एसएसबी अस्पताल, एशियन अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, मैडिचेक ऑर्थो अस्पताल, सर्वोदय हस्पताल, पवन हस्पताल यूनिट- 2, तेजेंद्र सिंह एस्कॉर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट और वेदांता अस्पताल शामिल है।

इसी प्रकार सरकारी अस्पताल कोविड-19 के बचाव के लिए जहां पर 4 दिन सोमवार मंगलवार और शुक्रवार वीरवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाए जा रहे है। उनमें पीपीसी ईएसआई मेडिकल कॉलेज, यूएचसी संजय कॉलोनी, यूएचसी सेहतपुर, यूपीएचसी आदर्श नगर बल्लभगढ़, यूपीएससी एसी नगर नीलम चौक, यूपीएससी एत्मादपुर, यूपीएचसी भारत कॉलोनी, यूपीएचसी भीम बस्ती, यूपीएचसी डबुआ कॉलोनी, यूपीएचसी हरी विहार, यूपीएचसी मेवला महाराजपु,र यूपीएचसी नगला एनक्लेव, यूपीएचसी सारण, यूपीएससी प्रतापगढ़, यूपीएचसी शिव दुर्गा बिहार, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी, पीएचसी गांव आंगन पुर, पीएचसी दयालपुर, पीएचसी धौज, पीएचसी फतेहपुर बिल्लौच, पीएससी फतेहपुर तेगा, पीएचसी गांव मोहना, पीएचसी पल्ला, पीएचसी पन्हेरा खुर्द, पीएसी गांव सीकरी, सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर- 7, सिविल डिस्पेंसरी सूरजकुंड, ईएसआई अस्पताल सेक्टर- 8, ईएसआई अस्पताल-1 सेक्टर- 27, ईएसआई अस्पताल- 2 सेक्टर 19, ईएसआई अस्पपाल -3 एनआईटी-5, ईएसआई अस्पताल- 4 एनआईटी -एक, ईएसआई अस्पताल -5 एनआईटी-2, ईएसआई अस्पताल- 6 ज्वाहर कॉलोनी शामिल है।

Related posts

Leave a Comment