बस मार्शल महिला सुरक्षा के लिए जरूरी… दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने LG को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बस मार्शल की बहाली को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा. अतिशी ने अपने पत्र में बस मार्शल की बहाली के महत्व की बात बताई है. उन्होंने कहा कि बस मार्शल योजना से 8 सालों तक महिलाओं और बच्चों को दिल्ली की बसों में सुरक्षा मिली है. आतिशी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि मार्शल की सैलरी अचानक रोकने और ड्यूटी खत्म करने सिर्फ उनकी रोज़ी-रोटी ही नहीं छिनी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हुई है.

पत्र में और क्या क्या लिखा है?
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2015 में राजधानी की बसों में मार्शल रखने की योजना शुरू की थी, जिसका मकसद महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 8 सालों से यह बस मार्शल अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं. आतिशी ने कहा, पिंक बस टिकट की स्कीम के चलते दिल्ली की बसों में महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसके चलते भी बसों में मार्शल की जरूरत बढ़ी

बस मार्शल का बताया महत्व
आतिशी ने चिंता जताई कि अब बस मार्शलों की सैलरी रोक दी गई है. उनको ड्यूटी पर नहीं बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें वजह बताई गई कि बस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, अलार्म बटन भी लगे हैं. अतिशी ने कहा कि एक बस मार्शल जो हथियार के साथ बस में रहता है उसकी तुलना सीसीटीवी और अलार्म से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार के लिए महिला सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है. आतिशी ने इसी के साथबस मार्शल की बहाली की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से देखें.

Related posts

Leave a Comment