केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अनाथ बच्चो के बीच प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया, बच्चों के साथ बैठकर खाया घर का बना खाना, बांटे सभी को गिफ्ट

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानि 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है. इस मौके पर देश के कई हिस्सों में बीजेपी के नेता मोदी का जन्मदिन अपने तरीके से मना रहे है. फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अनाथ बच्चों के छात्रावास में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान गोयल ने बच्चो के साथ घर से बना हुआ खाना ले जाकर उनके साथ बैठकर खाया. केबिनेट मंत्री ने केक और उपहार वितरित कर पुरे जोश के साथ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को ख़ुशी से मनाया.

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन गरीबों के साथ-साथ समाज के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति को समर्पित रहा है. इसलिए आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को अनाथ बच्चों के साथ मना कर उन्हें ऐसा महसूस करवाना था कि वह अनाथ नहीं है बल्कि हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने से जहां मानसिक संतुष्टि मिलती है वही इन अनाथ बच्चों को भी यह महसूस ना हो कि उनके मां बाप नहीं है. उन्होंने बताया कि मोमबत्ती बुझाना और केक काटना हमारी संस्कृति नहीं है क्योंकि किसी भी कार्य की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके होती है ऐसे में हम मोमबत्ती कैसे बुझा सकते हैं जब ऐसे महान व्यक्ति का जन्मदिन हो.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 69वें जन्मदिन पर गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. इससे पहले, उन्होंने सरदार सरोवर बांध के पूरा भर जाने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह नमामि देवी नर्मदे का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद वह मां से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उनके साथ खाना खाया. 2014 में जब पहली बार मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी तब जन्मदिन पर मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. 2015 में उन्होंने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया था और उसके बाद हर साल मां के पास पहुंचे

Related posts

Leave a Comment