पंखा मेले में पहुँचे केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा “ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है- क्षेत्र में 300 करोड़ के काम हो रहे है जो अगले 3 महीने में पूरा हो जायेंगे

फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद इलाके में बड़ी धूमधाम से पंखा मेला मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की है. इस दौरान विपुल गोयल ने सभी लोगो को पंखे मेले की शुभकामनाये देते हुए कहा है कि यह मेला भाईचारे का प्रतिक है इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते है जिससे सभी लोग प्रेम भावना से इस मेले को मनाते है.

साथ ही विपुल गोयल ने कहा है कि ओल्ड फरीदाबाद मेरा घर है इसलिए मैं यहाँ के लोगो की तकलीफ को भलीभांति जानता हूँ. 300 करोड़ के काम ओल्ड फरीदाबाद में हो रहे है जो अगले तीन महीने में पूरा हो जायेंगे. इतना ही नही विपुल गोयल ने विपक्ष के लोगों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कई लोग कहते है ओल्ड फरीदाबाद में कुछ काम नहीं हुआ है लेकिन मैं बता देना चाहता हूँ चाहे सीवर, पानी, पार्को की समस्या हो. चाहे सड़क या LED Light की बात हो सभी क्षेत्रो में विकास हुआ है. इससे पहले की सरकारों ने केवल वादे ही किये लेकिन खट्टर सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा करने का काम किया है.

आपको बता दे कि इस पंखे मेले का इतिहास लगभग 300 साल पुराना है. मान्यता है की 300 साल पहले फरीदाबाद क्षेत्र में महामारी फ़ैल गयी थी. जिसके चलते काफी लोगो की मौत हो गयी थी. जिसके बाद सभी लोगो ने महामारी से बचने के लिए इलाके की पथवारी माता को पंखा चढ़ाने की बात कही थी. तब से लेकर आज तक रक्षाबंधन के दिन पथवारी माता पर पंखा चढ़ाकर पूरे फरीदाबाद में घुमाया जाता है. जिसमे कई राज्यों से बैंडबाज़े, झांकियों के साथ नाच गाने गाते हुए अंतिम में पथवारी मंदिर माता को पंखा चढ़ाया जाता है.

इस मेले की ख़ास बात यह है कि मेले में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है. गौर करने की बात यह है कि इस मेले में शामिल पंखा मुस्लिम परिवार द्वारा बनाया जाता है. यह मेला फरीदाबाद में सभी धर्मो को एकजुट होकर भाईचारे बनाये रखने के लिए एक मिशाल बनता जा रहा है.

Related posts

Leave a Comment