फरीदाबाद के सेक्टर-15 के सामुदायिक भवन में बच्चों की संस्था स्मार्ट काइट के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन बंदी के लिए अभियान चलाया गया, स्मार्ट काइट के नन्हें वॉलेंटियर्स पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए सेक्टर 15 के सभी घरों में जाकर प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान से लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के पुत्र कबीर गोयल ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि देश में हर वर्ष 56 हज़ार टन प्लास्टिक का निर्माण होता है. जो देश के वातावरण को गंदा करने का एक बहुत बड़ा कारण है, बीते 10 सालों में प्लास्टिक का उपयोग 3 गुना बढ़ा है. यह गंभीर चिंता का विषय है और पर्यावरण के लिए कितना खतरनाक है.
बच्चों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि यदि हर घर में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के थैले की जगह एक-एक कपड़े के थैले का उपयोग किया जाए तो हर घर से हर महीने करीब 1 किलो प्लास्टिक की बचत होगी. गोयल ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर प्लास्टिक का बहिष्कार करके उन्हें सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट दे सकते है.
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत खुद से करनी चाहिए लिहाजा मैं शपथ लेता हूं कि अपने जीवन में कभी भी प्लास्टिक के बोर्ड का उपयोग नहीं करूंगा और होर्डिंग में भी प्लास्टिक की जगह कपड़े को प्राथमिकता दूंगा.
कम्युनिटी हॉल के कार्यक्रम के बाद नन्नें वालेन्टियर मंत्री विपुल गोयल को साथ लेकर सेक्ट 15 के मार्केट में पहुंचे, जहां सभी ने दुकानदारों से प्लास्टिक के उपयोग को बंद कर जूट के थैलों का उपयोग करने की अपील की. इस मौके पर गोयल ने 2 हज़ार से ज्यादा जूट और कपड़े के थैले बच्चों की संस्था को उपलब्ध कराये ताकि प्लास्टिक के बदले सभी जूट व कपड़े के थैले का उपयोग करें.
इस दौरान नवदीप चावला, बीआर भाटिया, प्रियंका, मनोहर पुन्हानी, नेहा चावला, हरपाल, राजेश रावत, संजय बत्रा सेक्टर-15 RWA प्रधान, आर.के. चिलाना, विजय शर्मा मेंबर हरियाणा खादी बोर्ड, करण सिंगला के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा ले कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया.