कोहरे की चपेट में राजधानी दिल्ली… उड़ानों पर पड़ा असर, कई फ्लाइट हुईं डायवर्ट

दिल्ली में खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई सारी उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. आज, बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 7 विमानों को डायवर्ट किया गया है. इसमें से छह जयपुर की तरफ और एक फ्लाइट को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे से दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया था

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे के वक्त सबसे कम दृश्यता की स्थिति थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 0 मीटर थी. दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार कम दृश्यता की वजह से कुछ उड़ानों के रूट को बदल दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी फॉग का असर देखने को मिल रहा है, जिस वजह से 7 फ्लाइट्स के रूट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

फ्लाइट शेड्यूल आगे पीछे
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड और टेक ऑफ करने वाले विमान का शेड्यूल आगे पीछे हो गया है. जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. दिल्ली में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जहां आज सुबह की शुरुआत ही घने कोहरे के साथ हुई. हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. इसी वजह से जहां कुछ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, तो वहीं कुछ फ्लाइट्स की टाइमिंग में भी तब्दीलियां की गईं.

यात्रियों को हुई परेशानी
रूट डायवर्ट होने और समय बदलने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मौसम का मिजाज बदलने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. नवंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन दिल्ली में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. ऐसे में बुधवार को अचानक छाए कोहरे से ठंड तो नहीं बढ़ी लेकिन हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी. नवंबर में आमतौर पर दिल्ली में ठंड पड़ने लगती है लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली में ठंड की कब एंट्री होती है.

Related posts

Leave a Comment