फरीदाबाद: आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. जिसे लेकर फरीदाबाद के सभी घाटों पर व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. वही कल सुबह उगते हुए सूरज को अर्ध देकर यह महापर्व संपन्न होगा. इस मौके पर फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर वार्ड नंबर 23 के छठ घाट पर पहुँचे. जहां उन्होंने सभी को छठ महापर्व की शुभकामाएं दी. साथ उन्होंने छठ मैया से नहरपार के लोगो के जीवन में सुख-शांति और उन्नति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की.
इस दौरान वार्ड नंबर 23 के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रेक्सवाल ने नहरपार के सभी लोगो को छठ महापर्व की बधाई देते हुए कहा है कि छठ का पर्व भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है जिस तरीके से नहरपार के सभी लोग इस महापर्व को मिलकर एक साथ मनाते है उससे नहरपार के लोगो में एक जुटता साफ़ नज़र आती है. साथ ही उन्होंने छठ मईया से प्रार्थना की है कि सभी लोग सुखी, समृद्ध और संपन्न रहे. छठ मईया उनके जीवन में अपार खुशियाँ ही खुशियाँ लाये.
आपको बता दे कि यह महापर्व सूर्य देव की उपासना का पर्व है. चार दिनों तक यह पर्व चलता है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की खष्ठी को छठ पूजा अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर की जाती है. इस बार छठ महापर्व 31 अक्तूबर को नहाय-खाय से शुरू हुआ.
भगवान सूर्य को समर्पित इस पूजा में सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसे दुनिया के कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. व्रती दो दिनों तक निर्जला रहते हैं। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को यह व्रत आरंभ हुआ. दूसरे दिन खरना होता है. पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को व्रती प्रसाद ग्रहण करते है. इस दिन छठ पूजा का प्रसाद व्रती अपने हाथों से बनाते है. मुख्य प्रसाद ठेकुआ, टिकरी बनाया जाता है. खष्ठी को व्रती अस्तांचल सूर्य को तालाब, नदी के घाट के किनारे अर्घ्य देना होता है. सप्तमी को प्रात: सूर्योदय के समय अर्घ्य देकर व विधिवत पूजा कर प्रसाद वितरित किया जाता है.