फरीदाबाद: करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक कार्यकर्ता द्वारा सेल्फी लेने के दौरान गुस्से में आकर उसका फोन छीनकर जमीन पर पटक देने वाला वीडियो पूरे देश की मीडिया का केंद्र बिंदु बना गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष ने जमकर मुख्यमंत्री का विरोध और बचाव किया है.
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लोकसभा सीटों पर बम्पर जीत की बधाई देकर लौटे फरीदाबाद के सराय मंडल के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष धर्म राव ने कहा है कि मुख्यमंत्री का दिल बहुत बड़ा है वह छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता का एक समान सम्मान करते हैं. आज जिस वीडियो में मुख्यमंत्री खट्टर एक कार्यकर्ता को फोटो लेने से मना कर रहे हैं उसमें उसी कार्यकर्ता की गलती है. वह समय सेल्फी लेने का नहीं था वरना मेरे जैसा एक छोटा कार्यकर्ता भी कई बार मुख्यमंत्री से मिला है और हर बार मैंने उनके साथ सेल्फी ली है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने मुझे कभी फोटो लेने से मना नहीं किया.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर अपने गृहक्षेत्र करनाल में भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया की लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत मिलने के बाद कार्यकर्ता और आम जनता का आभार व्यक्त करने गए थे. सीएम एक सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं का गुलाब के फूलों से अभिनंदन कर रहे थे कि तभी एक भाजपा कार्यकर्ता उनके पैर छूते हुए अपने फोन से उनके साथ अपनी सेल्फी लेनी की कोशिश कर रहा था. लेकिन कार्यकर्त्ता की इस हरकत से मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुस्से में आकर उसका फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया. साथ ही उस कार्यकर्ता को अपने काफिले से दूर भी कर दिया. जिसके बाद इस घटना का वीडियो पूरे देश में आग की तरफ फ़ैल गया.