नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले देश के सगे नहीं है: रवि भड़ाना, समाजसेवी

फरीदाबाद: नागरिकता संशोधन कानून का देश के कुछ हिस्सों में विरोध हो रहा है वही देशभर के अधिकतर हिस्सों में लोग इसके समर्थन में उतर आये है. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भी कई समाजसेवियों ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है. आज कड़ी में वार्ड नंबर चौबीस से रवि भड़ाना ने एक बयान जारी करते हुई कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले देश के सगे नहीं है. जिस तरह से देश में कुछ असामाजिक तत्व इस कानून का विरोध करते हुए सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचा रहे है उससे एक बात तो साफ जाहिर होती है कि इनका असली मकसद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की छवि को खराब करना है.

साथ ही रवि भड़ाना ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक लाना और फिर कानून बनाना यह एक साहसिक कदम है जिसकी देश के हर नागरिक को सराहना करनी चाहिए. उन्होनें कहा कि सीएए केन्द्र की भाजपा सरकार की महान उपलब्धि है जो देश और आने वाली पीढियों के विकास में अहम मददगार साबित होगी.

उन्होनें कहा कि एनआरसी से ऐसे लोगों को निकाल बाहर किया जाएगा जो देश के लिए नासूर साबित हो रहे है. इससे देश में रहने वाले असली लोगों को उनका हक जैसे रोजगार बिजली,पानी मिलेगा. इससे देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी. इसके अलावा सीएए से ऐसे गैर मुस्लिम लोगों को जो देश के बाहर सताए जा रहे है और उनके साथ अत्याचार हो रहे है को भारत की नागरिकता मिलेगी. रवि भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और गृह मंत्री अमित शाह ने सच में देश के लोगों के साथ न्याय किया है और साथ ही साथ देश के बाहर रहने वाले गैर मुस्लिम लोगों के लिए घर वापिसी के द्वार खोले है.

उन्होनें कहा कि आगामी 22 दिंसबर को नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जगमाल एन्कलेव,अगवानपुर रोड़ रोशन नगर से विशाल रैली निकाली जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का एनआरसी व सीएए के लिए धन्यवाद किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment