दिल्ली: Citynews100 की खबर का असर- आज Citynews100 ने CTET की साइट में आ रही परेशानियों के बारे में बताया था. दरअसल CTET फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि आज शाम 5 pm तक थी, जिसके चलते लोगो को तीन दिनों से फॉर्म को भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था, साइट open नहीं हो रही थी साथ ही Error के चलते देश के हज़ारो युवा इस मौके से वंचित हो गए, लेकिन खबर का असर हुआ है और हमारी खबर चलने के बाद सरकार ने CTET के फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.. पहले यह तारिख आज शाम पांच बजे तक थी लेकिन इसे बढ़ाकर बारह मार्च कर दी गयी है.
एक नज़र डाल लेते है हमारी उस खबर पर जिसका असर हुआ है…
CTET की साइट पर छाया रहा Run Time Error, हज़ारो लोगों को फॉर्म भरने में लगी मायूसी हाथ…
दिल्ली: CTET के फार्म भरने की आज अंतिम तिथि है लेकिन देश भर के कई लोगों को CTET का form भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों से CTET की साइट नहीं ओपन हो रही है. “https://ctet.nic.in/” वेबसाइट जैसे- तैसे open भी हो जाये तो फार्म को भरने के दौरान साइट खुलने में काफी समय लग रहा है. कई बार तो साइट के अपने आप बंद होने की भी शिकायत आई. जो लोग site बंद होने से बच भी गए उन्हें बाद में फार्म भरने के दौरान RunTime Eorror का सामना करना पड़ रहा है या फिर “The service is unavailable. Server is too busy” से जूझते नज़र आये.
आपको बता दे कि एक तरफ तो सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है वही दूसरी तरफ डिजिटल की दुनिया ठप्प पड़ी है. दिल्ली एनसीआर समेत देश भर के कई युवा इस बार CTET का फार्म भरने से भी वंचित हो गए. कई तो ऐसे लोग है जिनकी आयु सीमा भी लगभग समाप्त हो चुकी है और उनका फार्म का न भरना बची-कुची उम्मीद पर भी पानी फेर गया. लोगों के मुताबिक साइट के लेट open होने और Error आने की शिकायत के लिए CTET द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर ” 1800118002″ पर शिकायत करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नंबर भी पूरा दिन केवल Busy ही जाता रहा.
अब सवाल यह उठता है कि इस गलती की सजा देश का युवा या आम आदमी ही क्यों भुगत रहा है? CTET की साइट का न खुलना और RunTime Error का बार बार आने से कई युवाओ का भविष्य भी अब खतरे में पड़ गया है.
युवाओ को मौका देने की बात करने वाली सरकार इस गलती के लिए क्या विभाग पर कार्यवाही करेगी? या फिर फार्म भरने की तारीखों में आगे कुछ बदलाव करेगी?