बुधवार शाम हुई भारी बारिश ने दिल्ली को तरबतर कर दिया. मौसम की करवट ने लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी. वहीं तेज बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. देर रात तक दिल्लीवासी भारी जाम से जूंझते नजर आए. बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
गुरुवार की सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई जगह काले बादल उमड़े हुए हैं. एनसीआर इलाके में भी कुछ ऐसा ही हाल है. कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर तीन घंटे गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के 40 ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मयूर बिहार में जमकर हुई बारिश
बुधवार को हुई बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पानी-पानी कर दिया. सबसे ज्यादा बारिश मयूर बिहार में दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शाम से हुई करीब 3 घंटे में 79.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. मयूर बिहार में सबसे अधिक 119 मिमी बारिश हुई. इस बीच अधिकतक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.04 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के चार जिले उत्त्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी में मौसम विभाग को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा.
UP में भी बारिश से आफत, एटा में बिजली गिरी
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने आफत खड़ी कर दी. बुधवार को लखनऊ समेत 50 जिलों में जमकर बादल बरसे. सबसे बुरा हाल लखनऊ का रहा. यहां बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया. जोरदार बारिश से शहर जलमग्न हो गया. बरसात का पानी विधानसभा, नगर निगम में घुस गया. एटा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हुई. सडकों पर पानी भरने से वाहनों का जाम लगा रहा. निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया.
UP के इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने दो अगस्त तक अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, फतेहपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.