दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालात ये हैं कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,970 नए मामले सामने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 हो गई है. कोरोना (Corona) से पिछले 24 घंटों में 134 लोगों की मौत हुई है जबकि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 3,163 पर पहुंच गया है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत (India) उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां पर कोरोना के एक लाख से अधिक मामले हैं. भारत ने 110 दिन में ये आंकड़ा पार किया है, वहीं तुर्की में मात्र 44 दिनों में ही ये आंकड़ा पार हो गया था.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हर दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के करीब दिख रही है. दुनिया में अभी तक 11 ही देश ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में मिले 4,970 नए केस आने के बाद भारत भी उन्हीं देशों में शामिल हो गया है.
भारत में 110 दिन में हुए 1 लाख कोरोना मरीज
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के ज्यादा हो चुकी है. भारत में एक लाख कोरोना मरीज आने में 110 दिन का समय लगा है. जबकि अमेरिका में 67 दिन में ही 1 लाख कोरोना मरीज हो गए थे. रूस में 90, स्पेन में 61, ब्रिटेन में 76, ब्राजील में 98, इटली में 60, फ्रांस में 74, जर्मनी में 68, तुर्की में 44 और ईरान में 77 दिन का समय लगा था 1 लाख कोरोना मरीज को आने में.