दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2553 मामले सामने आने के साथ ही इस संक्रमण के अबतक कुल 42,523 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 11,706 मरीज अबतक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण की रिकवरी रेट 27 फीसदी से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 1074 मरीज इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारियों में ऐसा पाया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं और प्रतिबंधों में ढील देने पर इस बीमारी के फैलने की संभावना तेजी से बढ़ जाती है।