दिल्ली: चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए वुहान में फंसे भारतीयों (Indian) को लेकर एयर इंडिया (Air India) का डबल डेकर जंबो 747 विमान भारत पहुंच चुका है. 423 यात्रियों की क्षमता वाला ये विमान सुबह 7:30 बजे भारत पहुंचा. इस विमान में 324 भारतीय छात्र सवार हैं. छात्रों के साथ इस विमान में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 5 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है.
विमान के सवार छात्रों को किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा दिए जाने के सारे इंतजाम विमान में किए गए हैं. डॉक्टरों के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ भी विमान में मौजूद हैं जो जरूरत पड़ने पर जरूरी दवाइयां और मास्क छात्रों को दे रहे हैं. इसके अलावा इंजीनियर्स और सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम भी इस फ्लाइट में मौजूद है. बताया जाता है कि चीन के हुबेई में जहां पर कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक है, वहां पर 700 भारतीय रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा मेडिकल छात्र और रिसर्च स्कॉलर शामिल हैं.
चीन से लौटे छात्रों की जांच के लिए हवाई अड्डे पर भी मेडिकल जांच के इंतजाम किये गए हैं. डॉक्टरों की टीम हवाई अड्डे पर है जहां छात्रों की जांच होगी. सभी वापस लौटे छात्रों की मेडिकल स्क्रीनिंग होगी. इस दौरान अगर उन्हें जरूरत हुई तो मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
बता दें कि भारतीय सेना ने चीन के हुबेई प्रांत वापस लौट रहे भारतीय छात्रों को रखने के लिए दिल्ली के पास मानेसर में एक अलग केंद्र बनाया है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने यह केंद्र मानेसर के पास बनाया है जहां छात्रों पर दो सप्ताह तक कुशल चिकित्सकों और सहायक कर्मियों की एक टीम द्वारा किसी संक्रमण को लेकर नजर रखी जाएगी
दुनियाभर में 9800 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में 9,800 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. चीन ने शुक्रवार शाम तक मुख्य भूमि में 9,692 मामलों की पुष्टि की है. इसके अलावा हांगकांग में 12 और मकाऊ में पांच मामले सामने आए हैं. इस वायरस से 213 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं. इसी प्रांत में दिसंबर में नए तरीके के कोरोना वायरस का पता चला था.
कोरोना वायरस: WHO ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की
चीन में कोरोना वायरस प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 213 पर पहुंच गई है और संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 9,692 हो गई है. सरकार की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन/डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत समेत दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया है.